क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मेरठ. अपने गुरु के हाथों सम्मान पाने का अनुभव अलग ही होता है। कल तुलसीदास जयंती कार्यक्रम में साहित्य लोक मेरठ के संरक्षक व मेरठ कॉलेज में मेरे अध्यापक रहे राष्ट्रीय कवि श्री डॉ हरिओम पंवार जी के द्वारा मुझे तुलसी सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री बिजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष, डॉ सुबोध गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्रजभूषण गर्ग DGC क्राइम मेरठ, विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ अनिता राठी प्राचार्या इस्माइल ने0 महि0 इंटर कॉलेज व श्री अजय अग्रवाल स्वागत अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही कवि शीलवर्धन जी, कुलदीप जी ADGC पॉस्को कोर्ट, एडवोकेट चौबे ADGC व दीपक शर्मा रिठानी का रहना हुआ।