क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
360 बच्चों को कॉपी पेंसिल व खाने-पीने का सामान मिलने पर खुशी से खिले चेहरे
आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन और 20 रोटरी क्लबों ने 360 छात्राओं और गरीब बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री व खाने-पीने की वस्तुएं
गाजियाबाद न्यूज। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और अन्य क्लबों ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में मंगलवार को साहिबाबाद गांव के कम्पोजिट विद्यालय में कैंप लगाया। इसमें स्कूल की 360 छात्राओं और अन्य गरीब बच्चों को पाठ्य व खाद्य सामग्री बांटी गई । चार-चार रजिस्टर, कॉपी, पेंसिल, रबर, पेंसिल बॉक्स, पानी की बोतल, चिप्स, फ्रूटी और बिस्टिकट पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई और बच्चों के परिजनों ने भी खुशी जताई। दरअसल, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और अन्य 20 रोटरी क्लबों ने रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के साथ मिलकर साक्षरता अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूल में शिविर लगाया और बच्चों को निशुल्क खाद्य व पाठ्य सामग्री बांटकर लाभान्वित किया। इससे पहले रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो ललित खन्ना, पीडीजी रो जेके गौड़, रो अशोक अग्रवाल और समाजसेवी डॉ धीरज कुमार भार्गव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो ललित खन्ना ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन ने बहुत बड़े स्तर पर शिविर लगाकर सरकारी स्कूल की छात्राओं और अन्य गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी है। दोनों संस्थाएं बच्चों को एजुकेशन से जोड़ने और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। रो जेके गौड ने कहा कि रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित भावना से काम कर रहे हैं। इनके कार्य हर मंच से सराहनीय हैं। स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश देवी ने भी बच्चों की मदद के लिए इस अभियान को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने बच्चों की मदद के लिए कैंप लगाए हैं।
शिविर में स्कूली छात्राओं के लिए अलावा करीब 20 अन्य गरीब बच्चों को भी पाठ्य व खाद्य सामग्री वितरित की। गरीब बच्चों की मदद पर साहिबाबाद के पार्षद हिमांशु चौधरी ने भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और आरएचएएम महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी काम कर रहे हैं। अन्य सामाजिक संगठन और संस्थाओं को भी इसी तरह के नेक कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में मंच पर मौजूद सभी अतिथियों को तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों की मदद में निभाई मुख्य भूमिका
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव,दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा, गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रो प्रदीप गुप्ता आदि समेत करीब 20 रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य भूमिका निभाई। रो कुनिका भार्गव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और साक्षरता अभियान को आगे बढ़ाते हुए सरकारी स्कूल की छात्राएं और अन्य बच्चों की हर संभव मदद की जा रही है। रो मनीषा भार्गव ने कहा कि पाठ्य सामग्री से बच्चों को उनकी पढ़ाई-लिखाई में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही बच्चों को साफ-सफाई और मास्क के लिए भी जागरूक किया गया।
बेटियों और गरीब बच्चों की मदद से मिलती है खुशी
आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर व प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उनका मिशन आगे बढ़ रहा है। रोटरी क्लब व आरएचएएम फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण और साक्षरता मिशन के तहत काम कर रहे हैं। उन्हें खुशी है कि जमीनी स्तर पर बच्चों को इसका फायदा मिल रहा है। डॉ भार्गव ने कहा कि आगे भी बेटियों के उत्थान और राष्ट्रहित में उनकी संस्था काम करती रहेगी। वहीं, साहिबाबाद के स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने भी आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना की।
कार्यक्रम में रो अमिता महेंद्रु, रो सुमन अग्रवाल, रो विनीत अग्रवाल, रो निधि बंसल, रो कविता गर्ग, रो अभिषेक गर्ग, रो अप्रूर्व गोया, रो ज्योति रसावत, रो प्रभा शर्मा, रो बबीता गर्ग, रो विशाल गर्ग, रो रेनू त्यागी, रो यशि बाला, रो राहुल त्यागी, रो सीए अमन अग्रवाल, रो कुनिका भार्गव, रो निखिल मित्तल, रो नीलम शर्मा, रो पारित अग्रवाल, रो संदीप गोयल, रो निकिता, प्रिंसिपल सुदेश देवी, प्रिंसिपल मंजू रावत, रेनू राजपूत के साथ स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।