गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मधुबन-बापूधाम में जल्द भूखंड की योजना लांच करेगा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

घर बनाने का सपना पूरा करेगा प्राधिकरण, लांच होगी योजना

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन : शहर में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मधुबन-बापूधाम में जल्द भूखंड की योजना लांच करेगा। इसमें अलग-अलग क्षेत्रफल के भूखंड होंगे। जीडीए में इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। नियोजन व अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारी साइट प्लान तैयार करने में जुटे हैं। पूरी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही तय हो जाएगा कि कितने क्षेत्रफल के कितने भूखंड बनेंगे। उसके बाद जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार योजना लांच करने की तिथि तय की जाएगी।


तेजी से चल रहा है काम

मधुबन-बापूधाम में किसानों से जमीन का कब्जा लेने के बाद प्राधिकरण ने मौके पर युद्धस्तर पर काम शुरू करा दिया है। पूर्व में जिन लोगों को भूखंड आवंटित हैं। उन्हें कब्जा देने के लिए साइट प्लान तैयार किया जा रहा है। साइट प्लान तैयार होते ही सबसे पहले उन्हें कब्जा दिया जाएगा। ये लोग बीते करीब 10 साल से भूखंड के कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। काफी समय बाद आएगी कोई आवासीय योजना

यूं तो जीडीए हर शुक्रवार को प्राधिकरण सभागार में नीलामी कर संपत्तियों को बेचता है, लेकिन आवासीय योजना लंबे समय से लांच नहीं की है। वर्ष 2015 में चंद्रशिला आवास योजना लांच की थी, लेकिन उसमें फ्लैट के रेट ज्यादा होने के कारण आज तक पूरे फ्लैट नहीं बिक सके हैं। इससे पहले वर्ष 2009 से 2012 के बीच चार बार मधुबन-बापूधाम में ही आवासीय योजना लांच की थी। उसमें लोगों ने जबरदस्त रुझान दिखाया था। अब जीडीए काफी समय बाद आवासीय योजना लांच करने की तैयारी कर रहा है। मधुबन-बापूधाम में लोगों के आकर्षण को देखकर पूरी उम्मीद है कि फिर से योजना के लिए जबरदस्त आवेदन आएंगे।