पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा. पंद्रह अगस्त 2022 को भारत के चियत्तरवे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० सुनील नौटियाल ने धवाजारोहण किया तद्पश्चात उपस्थित वैज्ञानिकों, शोधार्थियों, कर्मचारियों तथा संस्थान के कैंपस स्कूल के शिक्षकों तथा बच्चों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संस्थान हिमालयी क्षेत्र के विकास हेतु बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों तथा शोधार्थियों से भविष्य में कठोर परिश्रम, लगन तथा अपने उत्कृष्ट शोध कार्यों से संस्थान को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का आग्रह किया. इसके पश्चात संस्थान के वैज्ञानिकों, शोधार्थियों तथा कर्मचारियों ने संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया.


इस अवसर पर संस्थान के कैंपस स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सभी ने खूब सराहा. स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्थान के वैज्ञानिक, शोधार्थी, कर्मचारी व् संस्थान के कैंपस स्कूल के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे.