क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. आज रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी एवम रानी लक्ष्मीबाई फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा कोविड टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन हरमुखपुरी के श्री राम मंदिर में किया गया।
शिविर में सभी आयुवर्ग के लोगों को सभी प्रकार की वैक्सीन लगाई गई।
हरमुखपुरी ,सुचेतापुरी , सुदामापुरी के लोगों के साथ साथ पूरे शहर के लोगों ने बेहद उत्साह के साथ वैक्सीनैशन कराया।
हमारे मित्र और छोटे भाई डॉ अनलजीत जी के नेतृत्व में डॉक्टर्स की पूरी टीम को जिनकी दिन भर की मेहनत से हम सभी इस कैम्प को सफल बना पाए सभी डॉक्टर्स को दिल से
बधाई
और शुभकामनाएं..