एनसीआर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद नशे का केंद्र बन रहा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद बना एनसीआर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबार का केंद्र

गाजियाबादएनसीआर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद नशे का केंद्र बन चुका है। यहां से पूरे एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नशे का कारोबार संचालित हो रहा है। पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है और भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद कर रही है। बावजूद इसके नशे का कारोबार करने वाले जिले में सक्रिय हैं। ये लोग न केवल युवा वर्ग में नशे की लत फैला रहे हैं बल्कि नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध को भी बढ़ावा दे रहे हैं। पिछले तीन सालों की अपेक्षा इस वर्ष पुलिस ने तस्करों पर काफी हद तक शिकंजा कसा है। पूर्व में हुई गिरफ्तारियों से पता चला है कि तस्कर ओडिशा, बिहार समेत अन्य राज्यों से मादक पदार्थ गाजियाबाद ला रहे हैं और यहां से अन्य स्थानों पर सप्लाई हो रहा है। 

एंटी नारकोटिक्स सेल के गठन से प्रभावी कार्रवाईसपी क्राइम डा. दीक्षा शर्मा ने नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए 11 माह पूर्व जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन किया था। एंटी नारकोटिक्स सेल ने पिछले एक वर्ष में प्रभावी कार्रवाई की है। सेल ने बड़ी संख्या में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है और भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है। 


डासना में खुलेआम बेचा जा रहा था गांजा

डासना की उस्मान कालोनी में खुलेआम गांजा बेचा जा रहा था। यह गांजा आसपास के कालेजों के छात्र व युवा वर्ग खरीद रहा था। पुलिस ने छापामारी कर दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से गांजा बरामद किया था। आरोपितों ने बताया कि गांजा खरीदने के लिए पैसे नहीं होने पर कई लोग अपराध की दुनिया में भी उतर गए हैं।

 महिलाएं भी उतरी कारोबार में

नशे के इस काले कारोबार में महिला भी उतर चुकी हैं। पिछले तीन साल में हुई कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी संख्या में महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने को तस्कर महिलाओं की आड़ में धंधा चलाते हैं।

तीन वर्ष में हुई गिरफ्तारी

2020

कुल मुकदमे - 958

कुल गिरफ्तारी - 976

महिला - 65

पुरुष - 911

------

2021

------

कुल मुकदमे - 935

कुल गिरफ्तारी - 958

महिला - 56

पुरुष - 902

-------

2022

-----

कुल मुकदमे - 357

कुल गिरफ्तारी - 393

महिला - 19

पुरूष - 374

----------

तीन वर्षो में पकड़ा गए मादक पदार्थ

मादक पदार्थ - 2020 - 2021 - 2022

गांजा -1643 - 1194 - 1198

गोलियां - 02 - 2.5 - 1.760

पाउडर - 49 - 49 - 14

डोडा - 154 - 59 - 124

चरस - 0.701 - 0.022 - 105

स्मैक - 0.310 - 0.012 - 0.804

अन्य - 0.827 - 03 - 01

(नोट : वर्ष 2022 के आंकड़े 31 जुलाई तक, वजन किलोग्राम में) पुलिस द्वारा कीमत का दावा

वर्ष - कीमत

2020 - 1.39

2021 - 1.06

2022 - 3.23

(कीमत करोड़ रुपये में)

---------

मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में इन पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया था। इस सेल का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है और नशे का कारोबार करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई हुई है।

डा. दीक्षा शर्मा, एसपी क्राइम, गाजियाबाद