क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन : मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में बिजली कनेक्शन न मिलने से परेशान औद्योगिक भूखंड के आवंटियों के लिए राहत भरी खबर है। विद्युत निगम के अधिकारियों की डिमांड पर मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने आवंटियों के हित में 10 करोड़ रुपये बैंक गारंटी देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी। अब आवंटियों को बिजली कनेक्शन मिल सकेगा। कनेक्शन मिलने से औद्योगिक भूखंड के आवंटी अपना उद्यम शुरू कर सकेंगे। इस फैसले से उन्हें तो राहत मिलेगी ही। साथ ही क्षेत्र में उद्यम शुरू होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- क्या था मामला - मधुबन-बापूधाम में जीडीए ने सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक भूखंड को नीलामी में बेचा है। जीडीए को योजना में 33 केवी क्षमता का सब-स्टेशन बनाना है लेकिन अभी तक जीडीए ने सब-स्टेशन के लिए जमीन आरक्षित नहीं की है जिस कारण विद्युत निगम ने पहले सब-स्टेशन बनाने की बात कहते हुए औद्योगिक भूखंड के आवंटियों को कनेक्शन देने से इंकार कर दिया था। जीडीए ने भी कनेक्शन देने के लिए पत्र भेजा तो विद्युत निगम ने सब-स्टेशन बनाने या 10 करोड़ रुपये बैंक गारंटी देने की बात कही, क्योंकि मधुबन-बापूधाम योजना में अभी साइट प्लान बनाने का काम चल रहा है। इसीलिए जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने 10 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने का प्रस्ताव बनाकर जीडीए उपाध्यक्ष के सामने पेश किया था।
औद्योगिक भूखंड के आवंटियों को विद्युत कनेक्शन मिलने में समस्या न हो। इसीलिए जनहित में बैंक गारंटी देने का निर्णय लिया गया है। उद्यम शुरू होने से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- राकेश कुमार सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष