क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. आबकारी आयुक्त, उ०प्र०के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 20. 08.2022 को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर ,खोड़ा , ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर देर रात्रि तक चेकिंग की गई। आबकारी टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर खोड़ा से प्रमोद नेगी पुत्र मोहन नेगी निवासी राधा कुंज ब्रज विहार , लिंक रोड एवं नवीन डोवाल पुत्र जे पी दोवाल को टाटा टियागो वाहन संख्या यूपी 14 FD 6625 पर परिवहन करते हुए 24 कैन मंकी बीयर ,10 बोतल Evening special प्रत्येक 750ml ,08 बोतल Barents whisky प्रत्येक 750ml सभी फॉर सेल इन दिल्ली के साथ गिरफ्तार किया गया| जनपद के आबकारी निरीक्षकों द्वारा जिले की देशी शराब, विदेशी मदिरा एंव बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई । दुकानों पर स्टाँक का मिलान किया गया एवं बोतलों पर चस्पा क्यू.आर.कोड. को स्कैन किया गया। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालित करने के निर्देश दिए गए। गुप्त रूप से टेस्ट पर्चेजिंग दौरान विदेशी मदिरा दुकान ट्रांसपोर्ट नगर साहिबाबाद बी पर ओवर रेटिंग की पुष्टि हुई तत्पश्चात विक्रेता के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया तथा संबंधित अनुज्ञापी के विरुद्ध नियमानुसार नोटिस जारी की जा रही है ।मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग द्वारा मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21अगस्त (रविवार) को विशेष कैम्प का प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जायेगा आयोजन
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी गाजियाबाद ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान दिनांक 01 अगस्त, 2022 से बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर चल रहा है। प्राप्त निर्देशानुसार नामावली में पंजीकृत सभी 100 प्रतिशत मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नम्बर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। अतः जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों/राजकीय विभाग/अर्द्धशासकीय संस्थाओं/बैंक/पोस्ट आफिस में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं को अवगत कराना है कि मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर, आधार नम्बर एकत्र करने हेतु समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 अगस्त, 2022 से घर-घर भ्रमण के दौरान निर्धारित फार्म- 6बी में आधार नम्बर एकत्र किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आनलाइन फार्म- 6बी भरने हेतु (ERO Net, NVSP portal, GARUDA app & VHA (Voter Helpline app) आदि के माध्यम से आनलाईन फार्म- 6बी दिये जाने की सुविधा भी आयोग द्वारा प्रदान की गयी है साथ ही मतदाताओं की सुविधा हेतु आयोग द्वारा मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21 अगस्त, 2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जायेगा। तत्क्रम में स्वेच्छा से मा0 आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु निर्धारित फार्म- 6बी में अपना आधार नम्बर अंकित करके हार्ड कापी में अपने बूथ लेबिल आफिसर/तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों/आनलाइन किये जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद गाजियाबाद में संचालित राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 2022 के अन्तर्गत प्रवेश परिणाम किए गए जारी
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद राधा कृष्ण ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा जनपद गाजियाबाद में संचालित राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 2022 के अन्तर्गत प्रवेश हेतु प्रवेश परिणाम जारी कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी वेबसाईट www.scvtup.in, www.upvesh.gov.in, http://upsdm.gov.in पर दिये गये लिंक पर अपना पंजीकरण संख्या और जम्मतिथि अंकित कर देख सकते हैं, तथा बुलावा पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त कर अपग्रेडेशन प्रकिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार फ्रीज अथवा फ्लोट विकल्प का चयन कर प्रवेश हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों की प्रति तथा उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ सम्बन्धित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि दिनाक: 23 अगस्त, 2022 दिन मंगलवार निर्धारित की गई है।
आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 शिकायतें हुई दर्ज, 10 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया निस्तारण संपन्न
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 80 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 10 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मोदीनगर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 30 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इसी प्रकार सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 22 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 04 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। तहसील लोनी में अपर जिलाधिकारी भू0अ0 श्याम अवध चौहान की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर जनता के द्वारा कुल 28 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 04 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।
विकास कार्यों की प्रगति को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने किया औचक निरीक्षण
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद के विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने एवं सरकार की योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ब्लॉक भोजपुर का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्लॉक भोजपुर में विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गयी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पटलों का निरीक्षण किया एवं फाइलो के रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय परिसर एवं आस-पास की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत का विकास कराना हमारा प्रथम कर्तव्य है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर ग्राम सभा को स्वच्छ बनाना विकास कार्यों में गति लाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि विकास कार्यों को तेजी के साथ काम करवाएं जिससे सभी ग्रामसभा वासियों को उसका लाभ मिल सके जिससे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम भटजन पलोता विकास खंड भोजपुर स्तिथ अमृत सरोवर का निरीक्षण भी किया गया। जल संरक्षण के लिए मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गत 22 अप्रैल को शुरू किए गए अमृत सरोवर योजना से जिले के 75 तालाबों के दिन बदलेंगे, इनका सुंदरीकरण किया जाएगा। इससे एक तरफ जहां भूजल स्तर को गिरने से रोकने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी तरफ शहर में 75 नए पर्यटन स्थल भी तैयार होंगे। इन तालाबों में नौकायन भी कर सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि जिले में एक एकड़ से अधिक भूमि के 75 तालाबों के सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इन तालाबों के सुंदरीकरण की जिम्मेदारी जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर निगम और नगर निकाय के अधिकारियों को भी सौंपी जाएगी। 15 अगस्त तक 20 प्रतिशत कार्य प्रत्येक तालाब पर कर लिया जाएगा, जिससे जल संरक्षण हो सके। पक्का तालाब और उस्मानगढ़ी स्थित तालाब का होगा सुंदरीकरण: मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शहर के सबसे पुराने तालाबों में से एक पक्का तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही उस्मानगढ़ी में हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा कब्जामुक्त कराई गई तालाब की भूमि पर भी तालाब विकसित करने का कार्य किया जाएगा। इसी के तहत आज मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ब्लॉक भोजपुर के गांव भटजन पलोता में चयनित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर वहां के प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अन्नदाता किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए
लखनऊ, चन्द्र प्रकाश गोविल. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में मॉनसून और फसल बुआई की स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने अन्नदाता किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच एक-एक अन्नदाता किसान का हित सुरक्षित रखा जाएगा। खेती-किसानी की जमीनी स्थिति का सूक्ष्मता से आकलन करते हुए किसानों को हर संभव मदद मुहैया उपलब्ध कराई जाएगी। कम वर्षा के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस संबंध में अविलंब सभी विकल्पों को समाहित करते हुए बेहतर राहत कार्ययोजना तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अन्नदाता किसानों के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को अतिरिक्त सहायता दिया जाना आवश्यक है। किसानों के ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। पावर कॉर्पोरेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बढ़ाई जाए। इस आदेश का तत्काल अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 33 जनपद ऐसे हैं जहां सामान्य से 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक ही वर्षा दर्ज की गई है। जबकि 19 जनपदों में 40 प्रतिशत से भी कम बरसात हुई है। इन जिलों में खरीफ फसलों की बुवाई प्रभावित हुई है। हमें सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ट्यूबवेल की तकनीकी खराबी को हर हाल में 24 से 36 घंटे के भीतर ठीक करा दिया जाए। इसे शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। जहां ट्यूबवेल पर निर्भरता ज्यादा है, वहां सौर पैनल लगाए जाएं। प्रदेश में वर्षा की स्थिति, फसल बुआई की सही स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट अगले तीन दिन के भीतर भारत सरकार को भेजी जाए। खरीफ अभियान 2022-23 के अंतर्गत 20 अगस्त की स्थिति के अनुसार प्रदेश में 96.03 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के सापेक्ष 93.22 लाख हेक्टेयर की बुआई हो सकी है, जो कि लक्ष्य का 97.7 प्रतिशत ही है। गत वर्ष इसी तिथि तक 98.9 लाख हेक्टेयर भूमि पर बुआई हो चुकी थी। बुआई लक्ष्य के अनुरूप है, लेकिन कम वर्षा के कारण प्रदेश में फसलों को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। यद्यपि 19-20 अगस्त की बारिश के कारण कई जनपदों में राहत मिली है। इन परिस्थितियों के बीच सभी किसान भाइयों से संवाद-संपर्क बनाए रखा जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कम बारिश के कारण कई क्षेत्रों में धान की पैदावार पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। वर्तमान परिस्थितियों के बीच सब्जी की खेती को प्रोत्साहित करना बेहतर विकल्प हो सकता है। किसानों को वैकल्पिक फसलों की जानकारी दी जाए। इस काम में कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका अहम होगी। किसानों को वैकल्पिक खेती के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पम्प कैनालों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहे। संवेदनशील तटबंधों की निगरानी के लिए सतत पेट्रोलिंग की जाए। जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अभी कम बारिश हुई है, संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में तेज और अधिक वर्षा हो। ऐसे में हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। कृषि, सिंचाई, राहत, राजस्व आदि सम्बंधित विभाग अलर्ट मोड में रहें। प्रत्येक जनपद में कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से किसानों से सतत संवाद बनाये रखें। उन्हें सही जानकारी उपलब्ध हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक सभी जिलों एवं कृषि विभाग से फसल की स्थिति, पेयजल की स्थिति एवं पशुओं के लिए चारे की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त की जाए। वर्षा मापन अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। हमारी किसान हितैषी नीतियां इसके आकलन पर निर्भर करती हैं। वर्तमान में तहसील स्तरों पर रेन गेज़ यानी वर्षा मापक यंत्र लगाए गए हैं, इन्हें विकास खंड स्तर पर बढ़ाये जाने की कार्यवाही की जाए। अधिकाधिक वर्षा मापक यंत्रों से वर्षा की और सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मौसम का सही अनुमान अलर्ट जनजीवन के व्यापक हित को सुरक्षित करता है। अधिक सटीक अनुमान और तदनुरूप मौसम अलर्ट के लिए कमिश्नरी स्तर पर यंत्र स्थापित किए जाएं। इस कार्य में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सहायता भी ली जाए। आकाशीय बिजली के सटीक पूर्वानुमान की बेहतर प्रणाली का विकास जरूरी है। जनहानि व पशुहानि को न्यूनतम रखने के लिए यह जरूरी है। राजस्व एवं राहत, कृषि, राज्य आपदा प्रबन्धन, रिमोट सेन्सिंग प्राधिकरण, भारतीय मौसम विभाग, केन्द्रीय जल आयोग, केन्द्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से संवाद-संपर्क बनाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों को मौसम की सही जानकारी देने के लिए राज्य स्तर पर पोर्टल विकसित किया जाए। इसी प्रकार, फसल बुआई की विस्तृत जानकारी के लिए डेटा बैंक तैयार किया जाए। किसान की उन्नति के लिए नीति-निर्धारण में यह डेटा बैंक उपयोगी सिद्ध होगा। बाढ़ व अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए। नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए। प्रभावित जिलों में एन0ड0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, पी0ए0सी0 तथा आपदा प्रबंधन टीमों को 24×7 एक्टिव मोड में रखा जाए। आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जानी चाहिए। इन्हें विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जाए। नौकाएं, राहत सामग्री आदि के प्रबंध समय से कर लें। बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो। प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि इस वर्ष 20 अगस्त तक प्रदेश में कुल 284 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो कि वर्ष 2021 में हुई 504.10 मिमी और वर्ष 2020 में हुई 520.3 मिमी वर्षा के सापेक्ष कम है। इस बीच एकमात्र चित्रकूट जनपद ऐसा रहा जहां सामान्य (120 प्रतिशत से अधिक) वर्षा हुई। सामान्य वर्षा न होने के कारण खरीफ फसलों की बुआई का कार्य प्रभावित हुआ है। हालांकि 19 जुलाई के बाद हुई बरसात से स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।