क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
अभ्युदय वात्सल्यम् संस्था देहरादून द्वारा काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही की इतिहास विभाग की अध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ कामिनी वर्मा को अखिल भारतीय नवाचार समागम-2022 कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम , टाउन हॉल, देहरादून के सभागार में "शिक्षक शिरोमणि अवार्ड" से सम्मानित किया गया। लखनऊ निवासी डॉ कामिनी वर्मा वर्तमान में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में प्रोफ़ेसर इतिहास पद पर कार्यरत हैं। इसके पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी योगदान दे चुकी है। डॉक्टर वर्मा ख्याति लब्ध सामाजिक चिंतक एवं स्तंभकार है। समसामयिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मुद्दों पर आपके स्तंभ जम्मू कश्मीर, नेपाल , कनाडा सहित संपूर्ण भारत में विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय दैनिक साप्ताहिक समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित होते रहते हैं। आपने पांच पुस्तकों का संपादन किया है। 21 पुस्तकों तथा शोध ग्रंथों में आपके शोध पत्र तथा 20 पत्रिकाओं में समसामयिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। आप कैदियों के पुनर्वास एवं कौशल विकास की 21 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जनपद ज्ञानपुर में कर चुकी है । आप राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम तथा नोडल अधिकारी है। राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य के रूप में कौमी एकता, पर्यावरण, महिला मतदाता जागरूकता, एड्स निवारण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अभियान चलाती रहती हैं। वर्तमान में मिशन शक्ति एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संचालित कर रही है। आपके योगदान को देखते हुए आपको भारतीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड ,एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल गोल्ड अवॉर्ड फॉर टैलेंटेड पर्सन, बेस्ट एजुकेशनिस्ट, राधाकृष्णन, बागेश्वरी नारी शक्ति सम्मान, राष्ट्रीय स्वर्णिम हिंद अवार्ड, दुर्गा शक्ति अवार्ड, सारस्वत सम्मान, इंडियाज बेस्टीज अवॉर्ड तथा हिंदी साहित्य सृजक तथा समता सैनिक दल द्वारा डा अंबेडकर सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।