क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 की फैक्ट्री में लगी भीषण आग pic.twitter.com/sP7Vzeb6tq
— AVANEESH KUMAR MISHRA (@AvaneeshKMishra) August 28, 2022
वीडियो देख कर लगा सकते हैं आग की भयावहता का अंदाजा
थाना लिंक रोड क्षेत्रान्तर्गत प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, फायर ब्रिगेड मौके पर है, आग को नियंत्रित कर लिया गया है ।
वीडियो बाईट- मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद@Uppolice pic.twitter.com/jI4yyxHlNL
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) August 28, 2022
आग नियंत्रित
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि थाना लिंक रोड क्षेत्रान्तर्गत प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, फायर ब्रिगेड मौके पर है, आग को नियंत्रित कर लिया गया है ।
पहले भी फैक्ट्री में लगी है आग
इससे पहले अगस्त में कविनगर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेंट बनाने की फैक्ट्री में सोमवार के तड़के आग लग गई थी। आग थोड़ी ही देर में तेजी से फैल गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। आग लगने से भारी नुकसान बताया गया।