क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. मोदीनगर महिला मोर्चा ने कार्यालय पर तीज की पू्र्व संध्या पर खूब धमाल मचाया । सभी सम्मानित बहनों और मोदीनगर विधायक आदरणीय डाक्टर मंजु शिवाच जी के सानिध्य में नाचना गाना और अंताक्षरी हुई तथा नाश्ता हुआ । श्रीमति तीज का चयन पर्ची निकाल कर हुआ ताकि पारदर्शिता भी रहे।अंत में सभी बहनों को तोहफे के रूप में खूबसूरत हार भी मिले । हम आभारी हैं कि इस आनंद पर्व में हमें शामिल होने का अवसर मिला। सभी को आगामी त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई।