बुजुर्ग प्रेम सिंह की मौत के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली, मोदीनगर थाने पर जमकर हंगामा किया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

रिपोर्ट दर्ज होने के महीने भर बाद भी कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर आरोप


मोदीनगर : 13 जुलाई को हुई बुजुर्ग प्रेम सिंह की मौत के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना से गुस्साए स्वजन ने शनिवार को मोदीनगर थाने पर जमकर हंगामा किया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव खंजरपुर निवासी प्रेम सिंह एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करते थे। दो जुलाई को उन्हें गंभीर हालत में ठेकेदार की तरफ से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया था कि करंट की चपेट में आने से प्रेम सिंह घायल हुए हैं। स्वजन जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उन्हें तो दिल्ली रेफर कर दिया है। स्वजन का आरोप था कि ठेकेदार व उसके साथियों ने मिलकर प्रेम को पीटा था, जिससे उनकी हालत बिगड़ी थी। प्रेम की पसलियों में फ्रैक्चर था। उपचार के दौरान 13 जुलाई को प्रेम सिंह की मौत हो गई थी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के महीने भर बाद भीपुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में एसएचओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। भूमिका सामने आने पर आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी कराई जाएगी।