क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
आज यानि 1 सितंबर से आम आदमी की जेब और भी भारी होने वाली है। आपको बता दें कि आज से कई नियमों में बड़े बदलाव किए गए है। ये ऐसे नियम हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। बैंक से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने तक के नियमों में बदलाव किए गए हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट
देना पड़ सकता है ज्यादा टोल
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हाल ही में टोल टैक्स में बढ़ोतरी का फैसला किया था जो आज यानि 1 सितंबर से लागू कर दिया गया है। छोटे वाहन पर प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा होगा वहीं बड़े कमर्शियल गाड़ियों पर प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल चुकाना पड़ेगा।
घर खरीदने का सोच रहे है
अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे है तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 1 सितंबर से यूपी के गाजियाबाद में घर, मकान और प्लॉट समेत सभी प्रॉपर्टी महंगी होने जा रही है। सरकार ने गाजियाबाद का सर्किट रेट बढ़ाने का फैसला किया है। सर्किट रेट में 2 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है जो 1 सितंबर से लोगू हो गया है।
एलपीजी का क्या है हाल
1 सितंबर से एलपीजी से दामों में भी बड़े बदलाव किए गए है। हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। ऐसे में बता दें कि महीने की 1 तारीख से पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder) की कीमत को रिवाइज कर सकती है। अगर कीमतों में बढ़ोतरी हुई तो लोगों की जब पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।
इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को मिलेगा इतना कमीशन
आईआरडीएआई ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव किया है। अब इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतीशत के बजाय केवल 20 फीसदी ही कमीशन मिलेगा। इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी। ये नियम 1 सितंबर से प्रभावित हो जाएगी।
पंजाब नेशनल बैंक में है खाता
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी अपडेट कना होगी। अगर आसे नहीं किया तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा जिसके कारण खाताधारकों को काफी परेशानी आ सकती है। पीएनबी ने महीने भर पहले ही अपने ग्राहकों को इसकी सूचना संदेश के जरिए भेजकर आगाह कर दिया था।