क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
लड़कों से दोस्ती के कारण फेंका था गंग नहर में
बागपत के गांव सिंघावली अहीर निवासी बबलू पत्नी रुबी और तीन बच्चों के साथ गंगानगर में किराए पर रहता है। गुरुवार को बबलू ने गंगानगर थाने में 11 वर्षीय बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि बबलू और रूबी ने ही मिलकर बेटी को गंगनहर में फेंक दिया था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि बेटी की कुछ लड़कों से दोस्ती थी। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गोताखोर की टीम लगाकर गंगनगर में भोला झाल से कई किमी तक बच्ची की तलाश की। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने पास भोला झाल की सीसीटीवी फुटेज है, जहां पर बच्ची को अंतिम बार बबलू और रूबी के साथ देखा गया था। बबलू और रूबी ने भी बेटी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।
दो बच्चों को परिवार ने संभाला
बबलू और रूबी के जेल जाने के बाद उनके 14 साल और पांच साल के दो बच्चों को परिवार ने संभाला है। बताया जाता है कि बबलू और रूबी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए दिसंबर में बागपत से गंगानगर आए थे। पूछताछ में बबलू ने बताया कि बच्ची मोबाइल पर अपने दोस्तों से बातचीत करती थी। उसे कई बार रोका भी गया। उसके बाद भी बातचीत जारी रखी।