क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में पहली बार रोटरी क्लब के 18 समूह (डिस्ट्रिक्ट 3012) की इंस्टालेशन सेरेमनी होगी। 18 क्लबों के आपसी सामंजस्य से संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए 10 सितंबर को कार्यक्रम होगा। डिस्टिक्ट 3012 के 18 क्लबों के एक मंच पर आने से प्रोजेक्ट में लगने वाले धन की बचत होगी।
इसके साथ ही जरूरतमंद तक हर संभव मदद भी आसानी से पहुंच सकेगी। डिस्टिक्ट 3012 के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में साल भर में कराएं जाने वाले कार्यो पर भी चर्चा होगी और रोटरी क्लब के सदस्यों से बेहतर कार्य के संबंध में सुझाव भी लिए जाएंगें। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ ललित खन्ना शिरकत करेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर में पीडीजी मुकेश अरनेजा, रो रमेश अग्रवाल, रो जेके गौड, रो शरत जैन, रो सुभाष जैन, दीपक गुप्ता, आईपीडीजी अशोक अग्रवाल, डीजीई प्रत्योष गुप्ता और डीजीएन प्रशांत शर्मा मौजूद रहेंगे। जबकि कोर्डिनेटर में पीपी डॉ धीरज कुमार भार्गव, योगेश गर्ग अखिलेंद्र गर्ग, राजकिशोर शर्मा, विनीत अग्रवाल, प्रवीण गर्ग और सतीश मित्तल शिरकत करेंगे। स्पेशल गेस्ट में एजी भूषण चौहान, एससी मित्तल, अशोक ग्रोवर और अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। जबकि अध्यक्ष में रो निधि बंसल, रो कविता गर्ग, रो अभिषेक गर्ग, रो अपूर्व गोया, रो ज्योति रसावत, रो प्रभा शर्मा, रो बबीता गर्ग, रो विशाल गर्ग, रो राहुल त्यागी, रो नीलम शर्मा आदि अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।