क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714
मोदीनगर. 18 तारीख दिन रविवार को छाया पब्लिक स्कूल मोदीनगर जिला गाजियाबाद में (जू जित्सु खेल) चैंपियनशिप 2022 का आयोजन खेल के कोच पवन सिरोही ने किया जिसमें मुझे मुख्य अतिथि के रूप में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें जिला गाजियाबाद के 60 से अधिक खिलाड़ियों ने सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में उम्दा प्रदर्शन किया
स्वर्ण पदक
सिल्वर पदक
कांस्य पदक
विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया
इस मौके पर आयोजक पवन सिरोही कोच राजीव मुंडे वाल सिराज अहमद वरिष्ठ पत्रकार योगेश गोड़ जी धर्मेंद्र शर्मा देवेंद्र सांगवान नरेश कुमार वह बाबा चौधरी उपस्थित रहे