शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 100 लोगों को लगी बूस्टर डोज
गाजियाबाद। रोटरी क्लब,पीसीएओए, पर्ल कोर्ट और आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन की ओर से वैशाली स्थित रामप्रस्था ग्रीन्स पर्ल कोर्ट में रविवार को विशाल मेगा कैंप लगाया गया।जिसमें लोगों ने आंख, बीपी शुगर, ईसीजी, कोलेस्ट्रॉल, हियरिंग आदि की निशुल्क जांच कराई।मेरा हाथ मेरा स्वास्थ्य स्लोगन के तहत सुबह 10 बजे मेगा कैंप की शुरुआत हुई और दोपहर तीन बजे तक करीब 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराई। वैशाली मैक्स हॉस्पिटल, मीनाक्षी स्पीच एंड हीयरिंग क्लिनिक, सेंटर फॉर साइट प्रीत विहार ईस्ट एंड और क्लोव डेंटल की टीम ने जांच कराने आए लोगों को निशुल्क परामर्श भी दिया। पीसीएओए, पर्ल कोर्ट और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल, गाजियाबाद सेफरोन और इंदिरापुरम गैलोर ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में पहली बार विशाल स्तर पर विभिन्न रोगों की जांच के लिए मेगा कैंप लगाया ।
वैशाली मैक्स हॉस्पिटल से कार्डियोलॉजी से डॉ वसीम और डॉ अखिलेश यादव की टीम ने लोगों के हार्ट की जांच की। घुटनों व जोड़ों के दर्द के सीनियर डॉ अखिलेश यादव ने कैंप में आए लोगों को दर्द से राहत दिलाने के लिए आवश्यक परामर्श दिया। प्रीत विहार ईस्ट दिल्ली के सहयोग से शिविर में करीब 80 लोगों