क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
राकेश टिकैत ने कहा कि इस संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के साथ मिलकर 26 नवंबर को देश भर में आंदोलन करेगा। इस दौरान हर राज्य के राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। साथ ही साथ जिला प्रशासन को भी यह ज्ञापन दिया जाएगा। आपको बता दें कि 26 नवंबर 2020 को दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था। इस किसान आंदोलन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा था। राकेश टिकैत जबरदस्त तरीके से मीडिया की सुर्खियों में बने रहे थे। यही कारण है कि राकेश टिकैत ने एक बार फिर से सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का एलान कर दिया है। राकेश टिकैत अपनी मांगों को लेकर 26 नवंबर को फिर से हुंकार भरेंगे।
राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में साफ तौर पर कहा कि सरकार ने ना तो एमएसपी की मांग को पूरी की है, ना ही गन्ने के दाम को बढ़ाएं हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय मुद्दों को भी हल नहीं किया गया है। गांव में लोगों का हाल बुरा है। सरकार बातचीत को तैयार नहीं है। पुलिस की मदद से लगातार आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है। अगर कोई बोलने की कोशिश भी करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह से हुकूमत नहीं चलती है। हुकूमत चलाने के लिए बातचीत करनी पड़ती है। वहीं, पीएफआई पर लगे पाबंदी पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इस तरह के संगठन के लोगों की तस्वीरें चौराहे पर लगनी चाहिए। इस तरह के संगठन से किसी को जुड़ना भी नहीं चाहिए।