क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 2 अक्टूबर को बापू की जयंती के मौके पर हमें #VocalForLocal अभियान को और तेज करने का संकल्प लेना है। खादी, हैंडलूम, हैंडीक्रॉफ्ट ये सारे प्रोडक्ट के साथ-साथ लोकल सामान जरूर खरीदें। इसके साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पीएम ने कहा कि 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक और महान सपूत दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिन मनाया जाता है। दीनदयाल जी का 'एकात्म मानवदर्शन' एक ऐसा विचार है, जो विचारधारा के नाम पर द्वन्द्व और दुराग्रह से मुक्ति दिलाता है।