खाना खाते ही मुरादनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत 59 छात्राओं की हालत खराब

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Ghaziabad News: संयुक्त अस्पताल में छात्राओं का उपचार चल रहा है ।
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन बुधवार देर शाम को रात का खाना खाते ही मुरादनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत 59 छात्राओं की हालत खराब हो गई। किसी को उल्टी तो किसी को दस्त होने लगे। पेट दर्द के चलते कई छात्राएं रोने लगी। सात छात्राओं को चक्कर आने लगे और मुरादनगर से गाजियाबाद पहुंचते समय बीच में कई छात्राएं बेहोश भी हो गईं।

प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों का कहना है कि खाना ठीक से नहीं पका था। कच्चा खाना खाने से बच्चों की सेहत अचानक बिगड़ी। स्कूल की वार्डन रजनी शर्मा ने तुरंत छात्राओं को सीएचसी मुरादनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया। बेड एवं संसाधन कम होने की वजह से यहां से 17 छात्राओं को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।jagran

संयुक्त अस्पताल में भी एक बेड पर दो छात्राओं को भर्ती करना पड़ा। सीएमएस डा. विनोद चंद पांडेय का दावा है कि छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है। उनका कहना है कि फूड प्वाइजनिंग से उल्टी-दस्त और पेट में दर्द हुआ है। पर्याप्त दवाएं देते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है।


अधिकांश छात्राओं की उम्र नौ से 13 वर्ष है। कक्षा छह, सात और आठ की छात्राएं हैं। बीमार होने वाली छात्राओं में मुरादनगर ब्लाक के खुर्ररमपुर, नेकपुर, बसंतपुर और पुर्सी गांव की शामिल है। देर रात छात्राओं के स्वजन को सूचना नहीं मिली है। उधर खाद्य सामग्री खरीदने और किचन में बनाने वाले स्टाफ के खिलाफ जांच हो सकती है।

jagran

दो घंटे बाद पहुंचे बाल रोग विशेषज्ञ

संयुक्त अस्पताल में भर्ती छात्राओं का ईएमओ डा. राहुल कुमार ने तुरंत इलाज शुरू किया। सीएमएस डा. विनोद चंद पांड़ेय ने इमरजेंसी में डा. सूर्यांशु ओझा को बुला लिया। फिजिशियन आरसी गुप्ता अवकाश पर थे। सीएमएस ने कई अन्य चिकित्सकों को फोन मिलाया लेकिन फोन बंद मिला।

सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने जिला एमएमजी के सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी को फोन करके बाल रोग विशेषज्ञ भेजने को कहा। एमएमजी के बाल रोग विशेषज्ञ विपिन चंद दो घंटे बाद पहुंचे। ट्रामा सेंटर में स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वाय नहीं थे। आनन फानन में फार्मासिस्ट कुलदीप, अमिता, मंजू, सिस्टर डेबोर, रागिनी राय, प्रियंका, सीमा,सुमन और पूजा को बलाया गया।

jagran

डीएम ने बीमार छात्राओं का जाना हालचाल

डीएम राकेश कुमार सिंह रात को करीब 10 बजे संयुक्त अस्पताल पहुंचे। एक-एक छात्रा से मिले और उनकी तबीयत के बारे में पूछताछ की। दो छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की तो बोले कि धीरे-धीरे ठीक हो जाओगी बेटी। घबराने की जरूरत नहीं है। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि छात्राओं का बेहतर तरीके से इलाज किया जाये।

ट्रामा सेंटर में गर्मी से बेहाल छात्राओं को देख डीएम पसीजे

ट्रामा सेंटर में गर्मी और उमस से परेशान छात्राओं ने जब डीएम के सामने गर्मी लगने की बात कही तो वह पसीज गए। सीएमओ से पूछा कि ट्रामा सेंटर में एसी क्यों नहीं है। सीएमओ ने बजट अभाव बताया। तुरंत डीएम बोले कि बृहस्पतिवार को दो एसी का इंतजाम करवा दूंगा।

बीमार छात्राओं के नाम

नव्या, समरीन, प्रियंका, साहिबा, साजिया, खुशी, मोहिनी, इलमा, अनुष्का, सायरा, छवि, डाली, सारिका, अक्शा, सुहाना, मनु, सारिका

जांच के दायरे में आने वाले स्टाफ का विवरण

दीपक कुमार- खंड शिक्षा अधिकारी मुरादनगर

रजनी शर्मा- वार्डन

गीता- अध्यापिका

अमिता- अध्यापिका

रक्षा - अध्यापिका