गाजियाबाद में विद्युत निगम ने जिले के सभी 8 जोन से टॉप-25 डिफाल्टरों पर कार्रवाई का चाबुक चलाया

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद में बिजली बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई। (फाइल फोटो)गाजियाबाद, आशीष वाल्डन। गाजियाबाद में विद्युत निगम ने जिले के सभी 8 जोन से टॉप-25 डिफाल्टरों की सूची तैयार करते हुए उन पर कार्रवाई का चाबुक चलाया। कुल 400 डिफाल्टरों पर करीब 75 करोड़ रुपये का बकाया था, जिनसे करीब 50 करोड़ रुपये वसूले गए। बाकी डिफाल्टरों के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई।

पुराने डिफाल्टरों के खिलाफ विद्युत निगम की ओर से प्रत्येक जोन में 25-25 ऐसे बड़े डिफाल्टरों की सूची तैयार की गई, जिन्होंने काफी समय से बकाया बिल का एक भी रुपया जमा नहीं कराया था। इनमें निजी उपभोक्ताओं के अलावा पावरलूम और कई सरकारी विभाग भी शामिल थे। जिले में सभी आठ जोन के डिफाल्टरों पर विद्युत निगम की ओर से कार्रवाई का चाबुक चला तो 221 ने बकाया बिल का 50.46 करोड़ रुपये की अदायगी कर दी।


68 बकायदारों को दी गई चेतावनी

वहीं, अभी 68 के चेतावनी के साथ मोहलत देते हुए अस्थायी और 29 डिफाल्टरों के स्थायी रूप से विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। बाकी बचे 82 डिफाल्टरों में पावरलूम और सरकारी विभाग भी शामिल हैं। इन पर विभाग का करीब 25 करोड़ रुपया बकाया है।

क्या कहा अधिकारी ने

पिछले काफी समय से विद्युत बिल जमा न करने वाले प्रत्येक जोन के डिफाल्टरों पर कार्रवाई का असर हुआ है। बकायेदारों की भी सूची तैयार की गई है, जिनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। बाकी डिफाल्टरों पर भी नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 - मुकेश मित्तल, मुख्य अभियंता