क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए महाराज और राष्ट्रमंडल देशों के नए राष्ट्राध्यक्ष के रूप में महारानी के अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर हर तरफ शोक का माहौल है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि महारानी एलिजाबेथ को हमारे समय की दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। सार्वजनिक जीवन में उन्होंने गरिमा और शालीनता का परिचय दिया है। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना है उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ है।