क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 983711714

UP Latest News: समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने दी हरी झंडी
लखनऊ, वन्दना गोविल। यदि आप, इंजीनियरिंग, डाक्टरी और प्रबंधन की पढ़ाई कर रहे हैं और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन की तैयारी में जुटे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप अपने घर के पास स्थित डाक घर में खाता खोलकर शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ ले सकते हैं। 

समाज कल्याण विभाग की ओर से राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों को भेले गए निर्देश में डाक विभाग की ओर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) खाते का उपयोग बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों का खाता डाकघरों में खुलवाने की बात कही है। समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन, शादी अनुदान, अत्याचार उत्पीड़न योजना समेत अन्य योजनाओं के संचालन के बाद शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति का भुगतान भी डाकघर से करने पर मंथन चल रहा है। 


प्रदेश के 20 लाख को होगा फायदाः 
प्रदेश में हर साल 15 से 20 लाख अभ्यर्थी शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति के लिए समाज कल्याण विभाग को आवेदन करते हैं। बैंकों में खाता खुलवाने में उन्हें काफी दौड़ लगानी पड़ती थी। प्रदेश में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की कुल 73 शाखाओं और 7664 डाकघर एवं सेवा केंद्रों को को इस नई सेवा से जोड़ा जाएगा। 

आनलाइन होंगे आवेदनः नए नियमों के तहत आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो गई है। मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग समेत उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्कॉलरशिप.यूपी.एनआइसी.इन पर सीधे आवेदन कर सकेंगे। 

नए सत्र से डाकघरों से शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ विद्यार्थियों को दिए जाने की संभावना है। पेंशन सहित समाज कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं के लिए डाकघरों को मान्यता दी गई है। प्रतिपूर्ति के लिए डाकघरों में खाता खोला जा सकता है। -सुनीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी