क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
अंजान नंबर से आई काल
दौराला थाना क्षेत्र में गांव भराला निवासी सुनील भराला के निजी सचिव अजय पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि दस सितंबर को सुनील भराला स्वजन के साथ वृंदावन से बांके बिहारी के दर्शन व राष्ट्रीय परशुराम परिषद बृज प्रांत की बैठक करने गए थे। इसके बाद वह अपनी सफारी गाड़ी से स्वजन संग वापस मेरठ लौट रहे थे। रास्ते में भराला के मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से तीन बार काल आई। मगर, भराला फोन रिसीव नहीं कर सके। चौथी बार काल आई तो भराला ने रिसीव की। भराला ने फोन करने वाले से नाम जानने की कोशिश की, मगर कालर ने चेतावनी व धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करते हुए अपना नाम बताने से इन्कार कर दिया।
अभद्र भाषा का किया प्रयोग
15 सेकेंड बात करने के बाद काल काट दी। उसके बाद पांचवी बार फिर काल आई, जिसमें कालर ने दो मिनट 44 सेकेंड बात की। फोन करने वाले ने भराला से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके समेत स्वजन की हत्या करने की धमकी दी। भराला ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को फोन कर मामला बताया। सुनील भराला की ओर से मुकदमें में यह भी बताया गया है कि गाजियाबाद में एक कंपनी को जमीन आवंटन के मामले में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को उन्होंने लिखा था। इस पर शासन की ओर से कमेटी जांच कर रही है। कालर के द्वारा कंपनी की जांच वापस लेने के लिए भी धमकी दी गई थी। कहा था कि अगर जांच वापस नहीं ली तो हम आगे फोन नहीं करेंगे। उससे आगे समझाने की जरूरत नहीं है। सीधा यमराज के पास पहुंचा देंगे।
इन्होंने कहा
अंजान मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है, एक कंपनी की शिकायत शासन में की थी, जिसकी जांच चल रही है। इसी को लेकर धमकी दी गई थी। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
-सुनील भराला