क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर एसआरएम संस्थान के पास शुक्रवार दोपहर दो बजे क आसपास बाइक सवार बदमाश एमसीए छात्र से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। बिहार के पटना निवासी दीपक ठाकुर मोदीनगर स्थित एसआरएम संस्थान में एमसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह कॉलेज के पास ही एक निजी हॉस्टल में रहते है। दीपक ठाकुर दोपहर दो बजे के आसपास कॉलेज से लंच करने के लिए पैदल ही हॉस्टल जा रहे थे। इसी बीच उनका मोबाइल बज उठा। वह बात करते हुए ही पैदल जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और छात्र के हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित मोदीनगर थाने में तहरीर देने पहुंचा। मोदीनगर पुलिस ने पीड़ित को निवाड़ी थाने भेज दिया।