क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
पुलिस के अनुसार, मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजयनगर सेक्टर-23 में अवैध संबंधों से परेशान होकर पत्नी ने शनिवार रात बेटी के साथ मिलकर पति की सिल बट्टे से सिर में वारकर हत्या कर दी। दोनों लहूलुहान शव को कार में रखकर कमला नेहरूनगर स्थित सुनसान इलाके में पहुंची और यहां शव को कार में छोड़कर वापस लौट आईं।
पुलिस ने मां-बेटी को हिरासत में लिया
रविवार तड़के पुलिस ने गश्त के दौरान कार को देखा तो घटना का पता चला। पुलिस ने पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपित मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती से थे अवैध संबंध
पूछताछ में पता चला कि सुनार के सहारनपुर की रहने वाली एक युवती से अवैध संबंध थे। इन्हीं संबंधों को लेकर आए दिन वह घर में मारपीट करते थे। इसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया।