क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर . भगवान गंज मंडी में जल निगम द्वारा काली सड़क बनाई गई थी यह कार्य संतोषजनक नहीं है 15 से 20 दिन में सड़क टूट जाएगी पूर्व में भी जल निगम द्वारा काली सड़क बनाई थी गई थी जो 15 से 20 दिन में टूट गई थी मैंने लिखित में उसी समय शिकायत की थी अब उसी सड़क का रिपेयर कार्य हुआ है जो नियमों के अनुसार नहीं हुआ है इसकी में शिकायत मैं उच्च अधिकारियों से करूंगा क्योंकि सरकारी फंड का दुरुपयोग हो रहा है.