क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का करें समाधान
आईंजी प्रवीण कुमार ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह से थाने में एक महीने के भीतर हुए अपराध का रिकार्ड मांगा।
महिलाओं से अपराध करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। आईजी प्रवीण कुमार ने थाना प्रभारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला, सीओ सुनील कुमार सिंह मौजूद थे। इसके अलावा मुरादनगर में थाना प्रभारी सतीश कुमार और भोजपुर में कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं।