क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
आरोपित के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई कार बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपित मसूरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।
पकड़े गए आरोपित पर लूट, मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगस्टर और हत्या के प्रयास के करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। एएसपी एवं सीओ सदर आकाश पटेल ने बताया कि शनिवार देर रात मसूरी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी।
कई मामले में दर्ज हैं मुकदमे
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चुराकर बेचने और वाहन चोरी का गिरोह चलाने वाला बदमाश अपने साथी के साथ जेल चुंगी इलाके से गुजरने वाला है। पुलिस टीम ने नाहल रोड पर कार सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया।
दूसरा भागने में हुआ सफल
बदमाशों ने तेज रफ्तार कार से भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी कार गड्ढे में फंस जाने पर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा।
जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान मसूरी थानाक्षेत्र के गांव नाहल के मोहसीन उर्फ मोसीन के रूप में हुई है। फरार बदमाश नाहल गांव का अन्नू बताया है।