दशमेश खालसा समिति सेवा ट्रस्ट के द्वारा शुरू की गई मुहिम. (उतना ही लो थाली में जो व्यर्थ ना जाए नाली में)

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. दशमेश खालसा समिति सेवा ट्रस्ट के द्वारा शुरू की गई मुहिम (उतना ही लो थाली में जो व्यर्थ ना जाए नाली में)के अंतर्गत ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा शहर की गोविंदपुरी मेन मार्केट में रेस्टोरेंट,स्नैक्स प्वाइंट , डोसा कॉर्नर, स्वीट शॉप आदि प्रतिष्ठानों पर जहां अन्न की बरबादी होने की उम्मीद होती है वहां दुकान मालिक को इस मुहिम का मकसद समझाकर मालिक की सहमति के बाद ही पोस्टर लगाए गए और वहां पर मौजूद लोगो को दशमेश ट्रस्ट की इस मुहिम के तहत जागरूक करने की कोशिश की गई । ट्रस्ट की इस सेवा को आम जनता के द्वारा सराहा भी गया और टीम को प्रोत्साहित भी किया गया ।। सभी से अनुरोध है की अपने नजदीक हो रही अन्न की बरबादी को रोकने में ट्रस्ट का साथ दे ।।। इसकी शुरुआत सबसे पहले अपने घर से करें .


0:00 / 0:26