उखलारसी प्रथम मुरादनगर गाजियाबाद की सहायक अध्यापिका शिक्षिका काजल शर्मा को राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद की काजल को मिलेगा राज्यपाल से पुरस्कार, बेहतर शिक्षा देने के लिए किए काबिल ए तारीफ काम।

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. प्राथमिक विद्यालय उखलारसी प्रथम मुरादनगर गाजियाबाद की सहायक अध्यापिका शिक्षिका काजल शर्मा को राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई है। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

काजल छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ उनका कौशल विकास भी कर रही हैं। स्कूल में सुविधाओं के साथ सुंदरीकरण भी किया। काजल शर्मा की इसी मेहनत की वजह से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक सम्मान राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

पिछले 8 साल से पढ़ा रहीं

स्कूल में उपलब्ध कराई आधुनिक सुविधाएं काजल पिछले करीब आठ साल से स्कूल में कार्यरत हैं। पहले से स्कूल में काफी चीजों की जरूरतें महसूस होती थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से स्कूल में उनकी पूर्ति के लिए खर्च नहीं कर पा रही थी।


अपनी सैलरी से मुहैया कराईं ये सुविधाएं

तीन साल पहले उन्होंने अपने खर्च से स्कूल में प्रोजेक्टर के साथ कंप्यूटर, लैपटाप, माइक, म्यूजिक सिस्टम लगवाया। साथ ही स्कूल का सुंदरीकरण किया। अपने हाथों से स्कूल में पेंटिग भी की। स्कूल में निजी स्कूल की सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही एक्टिविटी भी कराई जाती हैं। क्लास में बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाती हैं।

कोरोना काल में प्रभावित नहीं होने दी शिक्षा

कोरोना काल में आनलाइन कक्षाएं चल रही थी, सरकारी स्कूलों के ज्यादातर विद्यार्थियों के पास मोबाइल नहीं थे। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए काजल शर्मा ने घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल का काम दिया। साथ ही चार-चार करके बच्चों को स्कूल बुलाकर भी घर का काम देती थी।

लाकडाउन में उन्होंने छात्राओं व उनकी माताओं के लिए हेयर ड्रेसिग, ब्यूटी पार्लर, सिलाई आदि भी सिखाई। स्कूल में योग कराने के साथ समर कैंप भी लगाए। काजल ने बताया कि लाकडाउन के दौरान जब काम धंधे बंद थे। ऐसे में सभी घर में खाली बैठे थे।

ऐसे में समय का सदुपयोग कराते हुए उन्होंने ऐसे कुछ अभिभावकों को पढ़ना सिखाया तो वहीं कुछ पढ़े-लिखे लेकिन अंग्रेजी सीखने के इच्छुक थे, उन्हें अंग्रेजी पढ़ानी शुरू की। इसके अलावा कंप्यूटर चलाना और मोबाइल में एप्लीकेशंस का उपयोग करना सिखाया था।

कहानी प्रतियोगिता में मिला राज्यस्तरीय सम्मान

काजल शर्मा एनसीईआरटी द्वारा आयोजित कहानी प्रतियोगिता की भी विजेता रही हैं। जिसके लिए उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के प्रांगण में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पिछले तीन सालों से एनसीईआरटी द्वारा राज्य स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच कहानी प्रतियोगिता कराई जाती है। काजल शर्मा की उपलब्धियों के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।