क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
इस तरह किया हंगामा
हसनपुर कदीम गांव निवासी इमरान के अनुसार काफी समय पहले उनका और फरमानी का अलगाव हो चुका है। शुक्रवार को फरमानी कुछ लोगों के साथ अचानक गांव पहुंच गईं और हंगामा शुरू कर दिया। इमरान ने घर पर मौजूद महिला के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया। हंगामा होने पर पड़ोसी मौके पर आ गए और हंगामा शांत कराया।
हंगामे की पुलिस को दी सूचना
इसके बाद फरमानी गांव में ही कई लोगों के घर भी गई। उधर, इस बीच किसी ने गांव स्थित पुलिस चौकी पर हंगामा होने की सूचना दे दी। पुलिस भी इमरान के घर पहुंची, लेकिन तब तक फरमानी वहां से जा चुकी थी। ग्राम प्रधान पति ने बताया कि फरमानी का इस तरह से गांव आना और हंगामा करना अच्छी बात नहीं है।
तलाक दिए बिना निकाह करने का आरोप
फरमानी नाज ने पति पर उसे कानूनी तौर पर तलाक दिए बना दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। फरमानी ने हंगामे के बाद ससुराल के साथ गांव के आंगनवाड़ी केंद्र से प्राप्त अपने पति, उसकी दूसरी पत्नी और बच्चे का रिकार्ड बताते हुए करीब 25 मिनट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की है। फरमानी ने बताया कि वह शनिवार को डीएम से मिलकर न्याय की मांग करेंगी।
चार साल पहले हुआ था निकाह
फरमानी नाज का निकाह 25 मार्च 2018 में हसनपुर कदीम निवासी इमरान पुत्र खलील के साथ हुई थी। एक वर्ष बाद बेटा (अर्श) पैदा होने के साथ विवाद शुरू हो गए और वह अपने मायके आ गई। वर्ष 2021 में फरमानी ने पति इमरान पर तीन तलाक देने के साथ ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर रतनपुरी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।