क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद/साहिबाबाद, आशीष वाल्डन। पालतू और आवारा कुत्तों की समस्या पर शनिवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, पीएफए सदस्य, कुत्ता पालने वाले और पशु प्रेमियों की संयुक्त बैठक नगर निगम सभागार में हुई। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह और डॉ. आशीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में तय हुआ कि लोग निराश्रित कुत्तों के लिए गली और सोसायटियों में जहां-तहां खाना नहीं डाल सकेंगे। आरडब्ल्यूए कुत्तों को खाना डालने के लिए एक फीडर प्वाइंट बनाएगी। साथ ही पालतू कुत्तों को बिना पट्टे और जंजीर के सड़क पर नहीं घुमाया जा सकता।