लोग निराश्रित कुत्तों के लिए गली और सोसायटियों में जहां-तहां खाना नहीं डाल सकेंगे

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141



गाजियाबाद/साहिबाबाद, आशीष वाल्डन
पालतू और आवारा कुत्तों की समस्या पर शनिवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, पीएफए सदस्य, कुत्ता पालने वाले और पशु प्रेमियों की संयुक्त बैठक नगर निगम सभागार में हुई। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह और डॉ. आशीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में तय हुआ कि लोग निराश्रित कुत्तों के लिए गली और सोसायटियों में जहां-तहां खाना नहीं डाल सकेंगे। आरडब्ल्यूए कुत्तों को खाना डालने के लिए एक फीडर प्वाइंट बनाएगी। साथ ही पालतू कुत्तों को बिना पट्टे और जंजीर के सड़क पर नहीं घुमाया जा सकता।

बैठक में निराश्रित कुत्तों के बधियाकरण एवं टीकाकरण कराने में नगर निगम ने आरडब्ल्यूए एवं पीएफए सदस्यों का सहयोग मांगा। आशीष कुमार त्रिपाठी ने पीएफए सदस्य एवं कुत्ता पालकों से अपील किया कि जल्द से जल्द कुत्तों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में शामिल वार्ड 100 के पार्षद संजय सिंह ने बताया कि बैठक का उद्देश्य आवारा व पालतू कुत्तों से हो रही समस्या और लोगों के आपसी विवाद को विराम देना है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने कुत्तों को लेकर जो एडवाइजरी जारी की है, कुछ लोग उस पर आपत्ति जता रहे हैं, ऐसे में नगर निगम अधिकारी के समक्ष एडवाइजरी को दोहराया गया। बैठक में कुत्ता पालकों को निगम अधिकारी ने भी स्पष्ट किया कि वह दूसरों की सुरक्षा पहले सुनिश्चित करें। इसके लिए जरूरी है कि कुत्ते को बाहर ले जाते समय पट्टे का प्रयोग अवश्य करें। डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि कुत्तों का रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण जरूर करा लें। पंजीकरण न कराने वाले लोगों पर सर्वे कराकर जुर्माना लगाया जाएगा।
बैठक में यह बातें हुई तय
- निराश्रित कुत्तों का बधियाकरण व टीकाकरण कराने में आरडब्ल्यूए और पशु प्रेमी निगम की टीम का सहयोग करेगी।
- आरडब्ल्यूए कुत्तों को खाना डालने के लिए फीडर प्वाइंट बनाएगी।
- पालतू कुत्ते के गंदगी फैलाए जाने पर उसके सफाई की जिम्मेदारी कुत्ता मालिक की होगी।
- आवारा पशु सोसायटी में गंदगी फैलाते हैं तो उसके सफाई की जवाबदेही आरडब्ल्यूए की होगी।