क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 सितंबर से तीन दिवसीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में 17 टीमों ने हिस्सा लिया था। घटना प्रतियोगिता के पहले दिन की बताई जा रही है। खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें शौचालय में रखा अधपका खाना खाने को दिया गया। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि खाने में उन्हें सिर्फ सब्जियां और सलाद दिया गया।
क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना के हवाले से आज तक ने लिखा है कि बारिश के कारण स्विमिंग पूल के बराबर में बने चेंजिंग रूम (टॉयलेट) में खाने का सामान रखा गया था। चूंकि स्टेडियम में हर जगह निर्माण कार्य हो रहा है। इस वजह से चेंजिंग रूम में खाना रखने का बंदोबस्त किया गया था।
सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के हवाले से एनडीटीवी ने लिखा है कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बदइंतजामी की शिकायतें मिली थीं। जिला क्रीड़ाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मैंने जांच के देश दिए हैं और संबंधित अधिकारी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट आने के बाद हम उचित कार्रवाई करेंगे।
कबड्डी खिलाड़ियों के साथ हुए इस कथित अमानवीय व्यवहार के वीडियो वायरल होने के बाद कुछ राजनीतिक दल भाजपा पर हमलावर हैं। कांग्रेस ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया। झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली बीजेपी (BJP) सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं। धिक्कार है!’
तेलंगाना राष्ट्र समिति के सोशल मीडिया संयोजक वाई सतीश रेड्डी ने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना परोसा गया। भाजपा क्या इसी तरह खिलाड़ियों का सम्मान करती है? शर्मनाक!’राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सतीश रेड्डी के ट्वीट को शेयर करते हुए घटना को अनुचित करार दिया। उन्होंने लिखा, ‘खिलाड़ियों का घोर अपमान है ये! लगता है सत्ता भोगने वालों को सिर्फ अपनी सुविधा दिखती है, बाकी सब आत्मनिर्भर बनें!’