क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714
मोदीनगर. पहल एक प्रयास द्वारा आज 19-09-2022 को पितृ पक्ष में वृक्षारोपण मोदी इंटर कॉलेज के पास किया गया।आज के वृक्षारोपण के आवाहन एकता अग्रवाल जी द्वारा किया गया जिसमे मुख्य भूमिका वर्षा गुप्ता जी की रही। आज सभी बहनों द्वारा टीम के लिए चाय व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। आज के श्रमदान में पहल टीम के साथ स्वाभिमान टीम से दिनेश भाई ने भी श्रमदान किया.