क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद में आबकारी विभाग और जिला प्रशासन शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रहा है।आए दिन कहीं ना कहीं छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में शराब बरामद की जा रही है और शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। शनिवार को भी पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा किया।
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. गाजियाबाद में आबकारी विभाग की टीम ने थाना विजयनगर इलाके में स्थित एक मकान के अंदर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में बेड के अंदर शराब बरामद हुई। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण,अवैध मदिरा की तस्करी एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति विजयनगर क्षेत्र में दिल्ली की अवैध शराब को बेचने का प्रयास कर रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा गली नं0-14 विजयनगर बाईपास के मकान नं0-24 पर दबिश की गई।
दबिश के दौरान अभियुक्त के पास केवल 02 हाफ रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का बरामद हुई। अभियुक्त के घर को जब विधिवत चेक किया गया तो घर पर पड़े हुए दो बेड से 24 बोतल ऐपीसोड सुपीरियर ग्रेन व्हिस्की, 02 बोतल रॉयल रॉयल ग्रीन व्हिस्की प्रत्येक 750 ml एवं दूसरे बेड से 15 बोतल ऐपीसोड सुपीरियर ग्रेन व्हिस्की प्रत्येक 750 ml सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। घर में रखी हुई अलमारी से 06 बोतल बोतल आइनेट रिजर्व व्हिस्की प्रत्येक 375 ml बरामद हुई।
इस दौरान अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र स्व0 रिछपाल निवासी गली न0-14, मकान न0-24 कृष्नानगर बागू विजयनगर बाईपास गाजियाबाद ने बताया कि दिल्ली में मिलने वाली सस्ती शराब को स्टोर करके रखा गया था। जिसे वह महेंगे दामो में बेचेने की फिराक में था। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना विजयनगर में एफआईआर पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।