क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन। लंबे समय से एनएच-9 और जीटी रोड स्थित हिंडन पुल पर रोजाना जाम से जूझते वाहन चालकों को अगले सप्ताह से इस फजीहत से निजात मिल जाएगी। एनएच-9 पर निर्माणाधीन चार लेन के चिपियाना आरओबी और हिंडन पुल पर बनाए जा रहे दो लेन के पुल पर वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। आरओबी और हिंडन नदी के निर्माणाधीन पुल पर अब डेंस (तारकोल) की सड़क बनाने का अंतिम चरण शुरू हो गया है। इसे पूरा कर अगले सप्ताह में दोनों पुलों को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे न सिर्फ गाजियाबाद, बल्कि नोएडा, दिल्ली, मेरठ के वाहन चालकों को भी सहूलियत मिलेगी।
चिपियाना आरओबी पर वाहनों का संचालन शुरू करने से पहले इसे लोड टेस्टिंग की कसौटी पर परखा जाएगा। 12 से 15 सितंबर तक इसकी थर्ड पार्टी जांच होगी। 13 डंपरों में एक हजार टन का लोड भरकर आरओबी की टेस्टिंग की जाएगी। अलग-अलग प्वाइंट पर इन डंपरों को 24 घंटे के लिए खड़ा किया जाएगा। लोड टेस्टिंग की इस परीक्षा में पास होने के बाद इस पर वाहनों का संचालन शुरू करने के लिए 16 सितंबर की तारीख तय की गई है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण और एनएच-9 का चौड़ीकरण अप्रैल 2021 में पूरा कर लिया गया था। अप्रैल में इस पर वाहन दौड़ने शुरू हो गए थे, लेकिन चिपियाना आरओबी का निर्माण अधूरा था। रेलवे की मंजूरी, ट्रैफिक ब्लॉक मिलने और निर्माण कार्य में देरी की वजह से इसके निर्माण की अंतिम तारीख बार-बार बदली है। चार लेन के इस आरओबी पर 115 मीटर लंबा और देश के सबसे भारी 2270 टन वजनी ट्रस ब्रिज को रखा गया है। इस पर आरसीसी का स्लैब बनाकर तैयार कर लिया गया है। अब इसके ऊपर तारकोल की सड़क बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि 12 सितंबर से इस पर लोड टेस्टिंग का काम शुरू हो जाएगा और 15 सितंबर तक टेस्टिंग चलेगी।
बढ़ सकता है टोल शुल्क
चिपियाना आरओबी पर वाहनों का संचालन शुरू हो जाने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें बढ़ सकती हैं। दिल्ली से एक्सप्रेसवे के जरिये गाजियाबाद तक आने वाले वाहन चिपियाना आरओबी पर आकर जाम में फंस जाते थे। एनएचएआई के सूत्रों का कहना है कि निर्माण पूरा न होने की वजह से अभी इस एक्सप्रेसवे पर 75 फीसदी टोल वसूला जा रहा था। आरओबी चालू हो जाने के बाद टोल की दरें दोबारा निर्धारित की जा सकती हैं।
अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा हिंडन का तीसरा पुल
हिंडन नदी पर 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ तीन लेन का 176 मीटर लंबा और 7.50 मीटर चौड़ा नए पुल पर अगले सप्ताह से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। तीसरे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, इस समय सिर्फ फिनिंशिंग का काम चल रहा है। हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया था कि काम जल्द पूरा कराया जाए। पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू होने पर गाजियाबाद से मोहननगर, साहिबाबाद, वजीराबाद और अप्सरा बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी।
50 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को मिलेगी राहत
जीटी रोड पर गाजियाबाद से मोहननगर की तरफ प्रतिदिन 50 हजार से अधिक वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। मार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव होने से अंग्रेजों के जमाने के बने पुराने और जर्जर हो चुके पुल को तोड़कर उसी जगह पर नया पुल का निर्माण कराया गया। 2017 से बंद तीसरे पुल की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी सुबह शाम कार्यालय जाने व आने के समय वाहन चालकों को उठानी पड़ती है। पुल शुरू होने के बाद गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिल जाएगी। मौजूदा समय दिल्ली जाने के लिए केवल एक लेन का पुल है, जबकि वापसी में तीन लेन के दो पुल हैं, इसलिए लोगों को सुबह यहां पर जाम में फंसना पड़ता है।
15 अगस्त से शुरू होना था पुल
कांवड़ यात्रा के दौरान काम रुक गया था। इस कारण से काम पूरा होने में देरी हो गई। पहले इसे 15 अगस्त को शुरू किया जाना था, इसके बाद डेडलाइन बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया था, लेकिन इस समयावधि में भी काम पूरा नहीं हो पाया तो तीसरी बार डेडलाइन बढ़ाकर 15 सितंबर की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने भी निरीक्षण के दौरान जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया था।