क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
रैपिड रेल के ऐसे स्टेशन, जहां पार्किंग का पर्याप्त बंदोबस्त है, वहां इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के प्वॉइंट्स दिए जाएंगे। स्टेशनों पर दिए जाने वाले सभी प्वॉइंट्स फास्ट चार्जिंग के होंगे।
रैपिड रेल के यात्रियों का सफर आसान करने के लिए विशेष फीडर सेवा उपलब्ध होगी। स्टेशनों पर लोगों को शटल बस के अलावा टैक्सी, बाइक टैक्सी, किराए पर स्कूटर, कार, ऑटो सहित ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी। स्टेशन से सटे क्षेत्र में एक निर्धारित स्थान पर लोगों को यह सुविधा हासिल होंगी। यात्रियों को स्टेशन पर किराए पर साइकिल लेने और उससे आवाजाही के लिए एक किमी लंबा साइकिल जोन बनाया जाएगा।
वहीं, बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रैपिड रेल स्टेशनों के आसपास यात्रियों को ई-चार्जिंग की सुविधा देने को नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) तैयारी कर रहा है। रैपिड रेल के ऐसे स्टेशन, जहां पार्किंग का पर्याप्त बंदोबस्त है, वहां इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के प्वॉइंट्स दिए जाएंगे। स्टेशनों पर दिए जाने वाले सभी प्वॉइंट्स फास्ट चार्जिंग के होंगे। ई-चार्जिंग की सुविधा के स्वरूप को अंतिम रूप देनेे को एनसीआरटीसी का मंथन जारी है।
स्टेशन के पास आधा किमी का वॉकिंग जोन
बगैर किसी रुकावट के यात्रियों की आसान आवाजाही के लिए हर रैपिड रेल स्टेशन के पास आधा किमी का वॉकिंग जोन बनाया जाएगा। दूसरी ओर सभी स्टेशनों पर फीडर सेवा मुहैया कराने की योजना के तहत विशेष जोन का निर्माण किया जाएगा। कार, ऑटो, ई-रिक्शा सहित फीडर बस लोगों को स्टेशन आसानी से छोड़ और ले जा सके, इसके लिए प्रत्येक स्टेशन पर विशेष पिक एंड ड्रॉप प्वॉइंट होगा। स्टेशन के बाहर किसी प्रकार का जाम नहीं लगे, इसके लिए इस बिंदु पर पर्याप्त स्थान की व्यवस्था की जा सकेगी। यहां से यात्री अपनी सुविधा अनुसार फीडर सेवा का चुनाव कर सकेंगे।
ई-चार्जिंग और फीडर के लिए नियुक्त होगी एजेंसी
रैपिड स्टेशन तक आने और जाने के लिए यात्रियों को विशेष फीडर सेवा उपलब्ध कराने और ई-चार्जिंग की सुविधा देने के लिए काम तेजी से जारी है। इसके लिए फीडर बस, रेंटल कार व अन्य एजेंसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनसीआरटीसी का मकसद लोगों को अपने व्यक्तिगत वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना है। रैपिड रेल के साथ फीडर सेवा से भी शहर के प्रदूषण का ग्राफ घटेगा।
चल रहा मंथन
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि रैपिड रेल के किन-किन स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा दी जानी है, उस पर मंथन किया जा रहा है। आने वाले कुछ महीनों में इसकी स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।