क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
एनटीपीसी दादरी ने अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत 29 सितंबर 2022 को विश्व हृदय दिवस के विशेष अवसर पर ग्राम खंगोड़ा में वयस्कों और बुजुर्गों के लिए "स्वस्थ हृदय" पर जागरूकता वार्ता सफलतापूर्वक आयोजित किया । इस कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें ग्राम प्रधान, स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक आदि शामिल थे।
एनसीपीएस अस्पताल के डॉ. डी के पाठक ने ग्रामवासियों के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया। वर्तमान में हृदय की समस्याओं और जीवनशैली में लापरवाही के कारण प्रचलित सामान्य हृदय रोगों के लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया। प्रतिभागियों को रक्तचाप, मधुमेह, तनाव स्तर और कोलेस्ट्रॉल की नियमित जांच करने की जानकारी दी गई। वार्ता के समापन के दौरान स्वथय हृदय हेतु प्रतिभागियों को 05 महत्वपूर्ण जानकारी जैसे स्वस्थ भोजन, पर्याप्त नींद, कम तनाव, व्यायाम एवं दंत स्वच्छता दी गयी।