क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
प्रजेंटेशन भी हो हुआ
नगर निगम अधिकारियों ने इसके लिए कई कंपनियों से संपर्क किया है। उनके द्वारा विकसित किए गए डाग रजिस्ट्रेशन एप का प्रजेंटेशन भी किया जा चुका है। मोबाइल एप के जरिये पालतू कुत्तों और बिल्ली का रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान प्रक्रिया होगी।
विकल्प भी मिलेंगे
एप में रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के साथ निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के विकल्प भी दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर लोग एप से ई-लाइसेंस को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकेंगे।
यह भी जानिए
इस एप पर रजिस्ट्रेशन करने के दौरान पशु पालक का नाम, पता और मोबाइल नंबर, कुत्ते व बिल्ली का नाम, उसकी प्रजाति, उम्र, रंग, नसबंदी और एंटी रैबीज वैक्सीनेशन की स्थिति, कुत्ते व बिल्ली की फोटो आदि जानकारियां भरनी होंगी। इसी हिसाब से मोबाइल एप विकसित कराया जा रहा है।
पिटबुल के हमले के बाद सावधान
बता दें कि बीते दिनों लखनऊ में पिटबुल कुत्ते के हमले के बाद से पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन कराने पर सरकार का विशेष जोर है। ताकि लोग कुत्ता या बिल्ली पालने के नियमों के प्रति सजग हो सकें।
नहीं तो लगेगा जुर्माना
रजिस्ट्रेशन न कराने व गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना पालतू कुत्ते व बिल्ली का रजिस्ट्रेशन न कराने व सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर जुर्माना भी लगेगा। जो कि न्यूनतम 1000 रुपये होगा। जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क छोटे-बड़े विदेश नस्ल व क्रास ब्रीड कुत्ते का 500 रुपये और देशी कुत्ता व बिल्ली का 100 रुपये निर्धारित किया गया है। मोबाइल एप पर सार्वजनिक स्थानों पर पालतू कुत्ते व बिल्ली से गंदगी फैलाने की शिकायत लोग कर सकेंगे। ऐसा विकल्प होगा।
इनका कहना है
15 दिनों के भीतर एप के जरिए पालतू कुत्तों व बिल्ली के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इससे रजिस्ट्रेशन बढ़ने के साथ निगम की आय भी बढ़ेगी। पालतू कुत्तों व बिल्ली किसी को काटते हैं और शिकायत आएगी तो ऐसी घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी।
- डा. अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त।
मेरठ की सोसाइटियां भी नियमों को लेकर सख्त
पालतू कुत्तों को घूमाने का स्थान निर्धारित करने लगीं सोसाइटियां सुपरटेक ग्रीन विलेज और साकेत सोसाइटी समेत कई और आरडब्लूए कुत्ता पालने के नियमों को लेकर सख्त हो गई हैं। सुपरटेक ग्रीन विलेज के एस्टेट मैनेजर तनुज पंवार ने निवासियों को सूचित किया है कि परिसर में ही पालतू कुत्तों को घूमाने के लिए एक स्थान निर्धारित किया जा रहा है। वहीं पर घूमाने की छूट दी जाएगी।
कार्रवाई भी की जाएगी।
पालतू कुत्तों व बिल्ली का पंजीकरण निगम में कराना और पंजीकरण की एक फोटोकापी मेंटीनेंस आफिस में जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर पालतू कुत्ते से कोई घटना होती है तो इसके लिए कुत्ते के मालिक जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साकेत सोसाइटी के उपाध्यक्ष शशांक शर्मा ने बताया कि साकेत निवासियों से अपील की जा रही है कि वह पालतू कुत्ते व बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में कराएं। नसबंदी व एंटीरैबीज वैक्सीनेशन भी कराएं। इसकी जानकारी सोसाइटी कार्यालय को भी दें।