क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
यह है मामला
लिसाड़ीगेट के श्यामनगर निवासी साजिद प्रापर्टी डीलर का काम करते है। साजिद ने लिसाड़ीगेट थाने में तैनात सिपाही सुमित गुर्जर की शिकायत एसएसपी से की। उसका आरोप था कि सुमित गुर्जर ने जेल भेजने की धमकी देकर एक लाख रुपए की वसूली कर ली। साजिद ने सुमित गुर्जर द्वारा रकम वसूल करते घर के अंदर का सीसीटीवी फुटेज भी एसएसपी के समक्ष पेश किया।
एसएसपी ने सीओ को सौंपी थी जांच
एसएसपी रोहित सजवाण ने मामले की जांच सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया को दी। सीओ की जांच रिपोर्ट में साजिद की तरफ से की गई शिकायत सही पाई गई। सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने लिसाड़ीगेट थाने में सिपाही सुमित गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही निलंबन की कार्रवाई भी कर दी। मुकदमा दर्ज होने से पहले ही सुमित गुर्जर थाना छोड़कर चला गया है। फुटेज के आधार पर सुमित के दूसरे साथी सिपाही की पहचान की जा रही है।
एक सप्ताह से साजिद को जेल भेजने की दे रहा था धमकी
साजिद ने बताया कि सुमित गुर्जर और एक अन्य सिपाही उसके श्यामनगर स्थित आवास पर आए। उन्होंने परिवार को बताया कि साजिद लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहा है। उसे थाने भेज देना। उसके बाद भी साजिद थाने नहीं गया। साजिद की पैरवी करने आए मोटे से एक लाख की मांग की गई। पुलिस के डर से साजिद अपने पड़ोसियों के मकान पर सोने लगा। गुरुवार को सुमित अपने साथी सिपाही के साथ पड़ोसी के मकान पर साजिद के पास पहुंच गया। वहां से साजिद को उठाकर थाने ले जाने लगे। तभी साजिद ने घर के अंदर ही सुमित गुर्जर को एक लाख रुपये दिए। उसे बताया गया कि किसी के सामने जिक्र किया तो जेल भेज दिया जाएगा।
सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद
घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। सीसीटीवी में सुमित गुर्जर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, बल्कि उसके साथ गए दूसरे सिपाही का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीओ अरविंद चौरसियों ने बताया कि सुमित समेत दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे सिपाही की पहचान की जा रही है।
प्रापर्टी डीलर से एक लाख की वसूली करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ कोतवाली को इसकी विवेचना दी गई है। वसूली में सहयोग करने वाले दूसरे सिपाही की पहचान की जा रही है।