कीचड़ और दलदल में अग्निवीर बनने को दौड़े युवा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

कीचड़ और दलदल में अग्निवीर बनने को दौड़े युवा

दो दिन की मूसलाधार बारिश के बाद तीसरे दिन रविवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली को शुरू किया गया है। हालांकि मैदान पूरी तरह से अग्निवीर सेना भर्ती के लिए तैयार नहीं हो पाया, लेकिन फिर भी गाजियाबाद और बिजनौर के युवा अग्निवीर बनाने के लिए कीचड़ और दलदल में दौड़े। गाजियाबाद की तहसील लोनी से करीब 60 प्रतिशत और बिजनौर की तहसील चांदपुर, नजीबाबाद से करीब 70 प्रतिशत युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया है। दौड़ के दौरान अधिकांश युवा कीचड़ में फिसल कर गिरे हैं और कुछ को चोट भी आयी है।

गुरुवार की देर रात्रि डेढ़ बजे से शुरू हुई बारिश शुरू हो गई थी। शुक्रवार को को पूरे दिन बारिश होती रही। नुमाईश मैदान और स्टेडियम में पानी भर गया। जिस कारण सेना को जनपद शामली की अग्निवीर सेना भर्ती रेली को स्थगित करना पड़ा। इस बीच सैना और जिला प्रशासन के द्वारा मैदान को दुरुस्त बनाने का प्रयास किया गया। बाल्टी, पंपिंग सेट आदि के माध्यम से पानी को निकालने का प्रयास किया गया। वहीं जलभराव को खत्म करने के लिए काफी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डलवायी गई।


भारी बारिश से परेशानी

शुक्रवार की रात्रि में बारिश होने के बाद यहां पर कीचड़ और दलदल हो गई थी। इसके चलते शनिवार को गाजियाबाद के सदर तहसील गाजियाबाद और मोदीनगर की भर्ती को स्थगित कर दिया गया। शनिवार में फिर से मैदान में मिट्टी आदि डलवाई गई। रात्रि में फिर से बारिश हो गई। हालांकि मैदान अभी अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया था, लेकिन फिर भी युवाओं को कीचड़ और दलदल में दौड़ाया गया। इस दौरान युवा पूरी तरह से कीचड़ में हो गई। दौड़ के दौरान काफी संख्या में युवा फिसलकर गिरे और चोटिल भी हुए। मैदान में दलदल और कीचड़ को देखकर युवाओं का जोश खत्म होता दिखाई पड़ा, लेकिन फिर भी युवा अग्निवीर बनने के लिए दौड़े। इस दौरान काफी संख्या में युवक दौड़ में विफल रहे हैं। वहीं दौड़ में सफल होने वाले अभ्यार्थियों ने नुमाईश मैदान में अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा दी।