क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
क्या टूट रहा है सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता!! ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ललित मोदी की सोशल मीडिया पर लगायी गयी नयी डीटी पर कमेंट करके लोग पूछ रहे हैं। कुछ समय पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों के जरिये उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफशियल किया था। हांलाकि सुष्मिता की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी थी। ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता और अपनी तस्वीर को डीपी बना रखा था लेकिन अब उन्होंने यह तस्वीर हटा ही है।
आईपीएल संस्थापक ललित मोदी ने जब अपने रिश्ते की घोषणा की थी तब इंटरनेट पर मीम और तरह तरह के जोक्स की सूनामी आ गयी थी। ललित मोदी सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के बाद ही ट्रेंड करने लगे थे। आखिर ऐसा 2 महीनों में क्या हो गया कि चीख-चीख कर जिस प्यार का ललित इजहार कर रहे थे, अब उसी प्यार की फोटो उन्होंने अपनी डिस्प्ले से हटा दी!!
ललित मोदी ने जिस पोस्ट के जरिये अपने प्यार का इजहार किया था उसमें उन्होंने सुष्मिता को माई लव कहा था। अब उन्होंने वो पोस्ट भी एडिट कर दिया है और उसमें से माई लव हटा दिया है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि दोनों के बीच कुछ चीजें ठीक नहीं चल रही हैं और दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर हैं। अब आखिर यह खबर कितनी सच्ची हैं इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं लेकिन सोचने की बात है कि आखिर अचानक से ललित मोदी ने अपनी सोशल मीडिया डीपी कैसे चेंज कर दी और अपनी पोस्ट से माई लव कैसे हटा दिया।