क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. विपनेश चौधरी बॉडीबिल्डर चार बार के अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ने कल दुहाई मे VIP FITNESS FIRST के नाम से GYM खोला। जिसकी कल ओपनिंग कि गयी। ओपनिंग के समय स्वास्थ्य प्रति जागरूक बहुत सारे नागरिक उपस्थित रहे। शाम तक लोगों का आना जाना लगा रहा। जिम मे बहुत ही आधुनिक मशिन रखी गयी है। बहुत अधिक लोग आने के बाद भी विपनेश चौधरी ने सभी का मान सम्मान किया व बहुत ही उत्तम भोजन की व्यवस्था की। आने वाले सभी नागरिकों ने विपनेश भाई को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और कहा आनेवाले समय मे इस जिम से ही अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर निकलेगें। भाई नितिन अत्री व भाई विपनेश चौधरी ने सम्मानित किया.