क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
बता दें कि 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 15847 विद्यार्थी पास हुए है। परीक्षा के लिए कुल 17745 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल14916 छात्र-छात्राएं पास हुए है, जबकि परीक्षा के लिए 16581 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। छात्र यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
-सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 जून 2022 को घोषित किया गया था। 10वीं में कुल 88.18 और 12वीं में 85.33 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 4 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक दो पालियों में किया गया था। परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत आयोजित की गई थी।
बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 27 लाख से अधिक और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई है। पिछली बार कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था और नतीजे आंतरिक मूल्यांकन के जरिए घोषित किए गए थे।