क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने सेनेटरी पैड बांटने के लिए लगाया शिविर
गाजियाबाद। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 इंडस्ट्रियल आफिस में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर ने दो जगह शिविर लगाकर महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे। आरएचएएम सेनेटरी पैड बैंक के सहयोग से रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में करीब 500 सेनेटरी पैड बांटकर महिलाओं को इस्तेमाल के तौर तरीके बताए गए। गेस्ट ऑफ ऑनर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ संगीता और रो मनीषा भार्गव ने संयुक्त रूप से शिविर की शुरुआत की। डॉ संगीता ने कहा कि शिविर में जरूरतमंद महिलाओं ने सेनेटरी पैड लेकर कई तरह के सवाल जवाब भी किए। महिलाओं के सभी सवालों का संतोषजनक जवाब दिया गया। उन्होंने आरएचएएम फाउंडेशन और सेनेटरी पैड बैंक की खूब सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर से महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने लगी हैं। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के सहयोग से छात्राओं को सेनेटरी पैड बांटकर लाभान्वित किया जा रहा है। इससे महिलाओं और बेटियों में कई किस्म की गंभीर बीमारियों के प्रति भी जागरूकता आ रही है। निशुल्क सेनेटरी पैड मिलने से महिलाएं और बेटियां जागरूक हो रही हैं। बेटियों को इसका फायदा मिलने से महिला सशक्तिकरण अभियान भी आगे बढ़ रहा है। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि हमें बेहद खुशी मिल रही है कि महिलाओं और बेटियों को सेनेटरी पैड का फायदा मिल रहा है। आगे भी इसी तरह से महिला सशक्तिकरण को बढ़ाते हुए जरूरतमंद महिलाओं की हर संभव मदद की जाएगी। डॉ भार्गव ने कहा कि गाजियाबाद के अलावा नोएडा, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, सोनीपत और अन्य जगहों पर महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
सेनेटरी पैड शिविर में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन, इंटरेक्ट स्कूल लॉटस वैली नोएडा और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर रो दयानंद शर्मा, रो प्रदीप गुप्ता, रो पंकज मित्तल, रो संजीव गर्ग, रो मयंक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।