क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
उत्तर प्रदेश में 1395 सहायक शिक्षक और असिस्टेंट लेक्चरर पद सिलैक्ट हुए लोगों को जल्द ही राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति मिल जाएगी। इसे लेकर सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कालेज के चयन के लिए पोर्टन लॉंच किया गया है, जिससे राजकीय कालेजों को 1,395 नये अध्यापक मिलेंगे। इसमें 123 सहायक अध्यापक व 1,272 प्रवक्ताओं को नियुक्ति दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।
लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित 123 सहायक अध्यापक तथा 1,272 प्रवक्ताओं को कालेज देने के लिए एक नए पोर्टल को लांच किया गया है। जिससे अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इन्हें नियुक्ति दी जायेगी। इसकी घोषणा करते हुए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें सभी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ही कहा गया है