UP: 'पिताजी के इलाज में पानी की तरह पैसा बह रहा है'...बदमाशों ने लूट के दौरान बंधक परिवार को बताई अपराध की वजह
• jitender
क्लू टाइम्स,सुरेन्द्र कुमार गुप्ता।9837117141
गाजियाबाद शहर की पॉश कॉलोनी नेहरु नगर थर्ड के ई-ब्लॉक में शुक्रवार को पांच बदमाशों ने उद्यमी रमन सरीन के घर में दिनदहाड़े 24 लाख का डाका डाला। पिस्टल से लैस बदमाश चेक देने के बहाने से गेट खुलवाने के बाद उद्यमी की पत्नी गीता को धक्का देकर अंदर घुसे। उसके बाद गीता और उनकी बेटी विधि के हाथ-पांव रस्सी से बांध और मुंह पर टेप लगाकर 2:10 से 2:50 बजे तक लूटपाट की। मां-बेटी को थप्पड़ मारे और पिस्टल से प्रहार कर घायल कर दिया। 17 लाख के गहने और सात लाख की नकदी लूटने के बाद बदमाश बाइकों से फरार हो गए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो बाइकों पर दो-दो और एक पैदल जाता बदमाश कैद हुआ है। वारदात के वक्त घर में गीता और विधि ही थीं। गीता ने बताया कि ठक-ठक की आवाज सुनकर उन्होंने गेट खोला ही था कि दो बदमाश घुस गए। उन्होंने कहा कि वे राम सरीन के नाम का चेक देने आए हैं और अंदर घुसने लगे। उनसे रुकने के लिए कहा तो एक ने नाक में जोर से घूंसा मारा, दूसरे ने मुंह में पिस्टल डाल दी और अंदर ले गए।
2 of 8
3 of 8
दो अलमारी के ताले तोड़े बदमाशों ने एक अलमारी चाबी से खोली। दो के ताले तोड़ दिए। राम सरीन ने बताया कि लगभग 17 लाख के गहने और लगभग सात लाख की नगदी बदमाश ले गए। बदमाशों के जाने के बाद विधि ने खुद को खोलकर बालकनी में आई और पड़ोसियों को वारदात की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया।
गीता ने बताया कि बदमाशों की हरकतें बहुत अजीबो गरीब थीं। पहले उनकी नाक में घूंसा मारा। खून निकलने लगा तो रुमाल दिया। बेटी को पीटा। उसे उल्टी आने लगी तो फ्रिज से लाकर पानी दिया।
6 of 8
गीता सरीन ने बताया कि बदमाशों ने घर में घुसते ही कहा कि हमारे पास पक्की खबर है, घर में एक करोड़ रुपये रखे हैं, पूरा कैश चुपचाप हमारे हवाले कर दो। वह चुप रहीं तो एक बदमाश बोला, हमें ये भी पता है कि पूरा कैश दो-दो हजार के नोटों में है। अगर जान प्यारी है तो देरी मत करो। गीता ने कहा कि घर में पैसा नहीं है।